
Priyanka Chopra की जेठानी Sophie Turner ने दिए मैटरनिटी फैशन गोल्स, लोकल मार्केट में आईं नजर
AajTak
सोफी रविवार दोपहर मियामी लोकल फार्मर्स मार्केट में पति जो जोनस के साथ दिखाई दीं. उन्होंने कूल कैजुअल मैटरनिटी Chic लुक कैरी किया था. सोफी क्लासिक ब्लैक मैक्सी ड्रेस, सनग्लासेज और खुले बालों में नजर आईं. उनका ये ब्लैक समर ड्रेस उनके मैटरनिटी फैशन को कूल एंड कैजुअल लुक दे रहा था.
प्रियंका चोपड़ा की जेठानी और गेम ऑफ थ्रोन्स फेम एक्ट्रेस सोफी टर्नर दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों के आने के बाद अब उनकी तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं. सोफी और जो जोनस ने बीते दिनों वैनिटी फेयर ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी में शिरकत की थी. प्रेग्नेंसी की चर्चाओं के बीच प्रेग्नेंट सोफी का यह पहला ऑफिशियल अपीयरेंस था. अब ऑस्कर्स के कुछ ही दिनों बाद सोफी दोबारा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते कैमरे में कैद हो गई हैं.
सोफी रविवार दोपहर मियामी लोकल फार्मर्स मार्केट में पति जो जोनस के साथ दिखाई दीं. उन्होंने कूल कैजुअल मैटरनिटी Chic लुक कैरी किया था. सोफी ने क्लासिक ब्लैक मैक्सी ड्रेस पहनी थी, सनग्लासेज और खुले बालों में वे नजर आईं. उनका ये ब्लैक समर ड्रेस सोफी के मैटरनिअी फैशन को कूल एंड कैजुअल लुक दे रहा था. वहीं जो जोनस फ्लोरल प्रिंट ब्लू शर्ट और डेनिम्स में नजर आए.
Ritiesh Deshmukh ने बढ़ाया इतना वजन! खाते-खाते शर्ट से बाहर निकला पेट, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी
वैनिटी फेयर ऑस्कर में सोफी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
बीते दिनों वैनिटी फेयर ऑस्कर पार्टी से सोफी और जो की फोटोज खूब वायरल हुई थीं. इवेंट में सोफी ने लॉन्ग स्लीव्ड रेड गाउन पहना था. इस पफ गाउन में सोफी का बेबी बंप साफी तौर पर दिखाई दे रहा था. उन्होंने रेड गाउन के साथ पोनीटेल हेयरस्टाइल और स्टोन स्टडेड ईयरिंग्स के साथ लुक एक्सेसराइज किया था.
थाई हाई स्लिट ड्रेस में Richa Chadha ने बिखेरा जलवा, मेसी हेयर लुक में लगीं ग्लैमरस

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.