
Priya Prakash Varrier ने रूस की सड़क पर साड़ी में मटकाई कमर, VIDEO ने मचाई धूम
Zee News
Priya Prakash Varrier Dance Video Viral: एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने एक डांस वीडियो से लोगों को एक बार फिर मदहोश कर दिया है.
नई दिल्ली: विंक गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) इन दिनों फिर से नेशनल क्रश का खिताब पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. वह लगातार रूस ट्रिप के अपने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं. अब उनका साड़ी में रूस की सड़कों पर थिरकते हुए एक धमाकेदार डांस वीडियो लोगों की नीदें उड़ा रहा है. इस वीडियो में विदेश की सड़कों पर प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का देसी अंदाज देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में वह साड़ी पहने हुए हैं और रूस की सड़कों पर डांस कर रही हैं. वीडियो में प्रिया प्रकाश वारियर मलयालम गाने पर डांस कर रही हैं. देखिए ये वीडियो...More Related News