![Preity Zinta हैं '34 बच्चों' की मां, पांच साल पहले चोरी-छिपे की थी शादी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/29/859769-preity-zinta-1.jpg)
Preity Zinta हैं '34 बच्चों' की मां, पांच साल पहले चोरी-छिपे की थी शादी
Zee News
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) फिल्मी दुनिया से नदारद हैं और आजकल वो अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये एक्ट्रेस '34 बच्चों' की मां है.
नई दिल्ली: कभी हिन्दी सिनेमा की सबसे चुलबुली अभिनेत्री का स्थान पाने वाली प्रीति जिंटा (Preity Zinta) हाल के सालों में पर्दे से छूमंतर हो रखी हैं. 'वीर जारा', 'दिल चाहता है', 'कल हो ना हो', 'कोई मिल गया' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली प्रीति जिंटा का करियर अब ढलने लगा है. आज उन्हें उम्रदराज अभिनेत्रियों में गिना जाने लगा है. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की एक्टिंग और फिल्म के बारे में तो आप जानते ही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रीति '34 बेटियों' की मां है. जी हां, साल 2009 में उन्होंने ऋषिकेश से 34 अनाथ बच्चियों को एक साथ गोद लिया और यह निर्णय उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर लिया था. साल में कम से कम दो बार प्रीति जिंटा उन बच्चियों से मिलने जरूर जाती हैं.More Related News