
Preity Zinta के पति को Salman Khan ने सिखाई गालियां, खुद किया खुलासा
Zee News
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) सोशल मीडिया पर अपने पति की कई तस्वीरें शेयर की हैं और खुलकर अपने प्यार का इजहार भी करती हैं. हाल ही में प्रीति ने बताया कि उनके पति को कुछ हिंदी गालियां आती हैं जो उन्हें सलमान खान (Salman Khan) ने सिखाई हैं.
नई दिल्ली: प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया से बिल्कुल भी नहीं. वो अपने इंस्टाग्राम पर आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट करती ही रहती हैं. सोशल मीडिया पर प्रीति (Preity Zinta) अपने पति की कई तस्वीरें शेयर की हैं और खुलकर अपने प्यार का इजहार भी करती हैं. हाल ही में प्रीति ने बताया कि उनके पति को कुछ हिंदी गालियां आती हैं जो उन्हें सलमान खान ने सिखाई हैं. वोग मैगजीन में दिए इंटरव्यू में प्रीति जिंटा ने अपने पति का जिक्र किया और बताया कि प्रीति (Preity Zinta) ने बताया कि जेने ने सिर्फ उनकी 3 फिल्में देखी हैं और उन्हें हिंदी समझ नहीं आती है. सलमान खान (Salman Khan) ने जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) को हिंदी सिखाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने नॉर्मल हिंदी के शब्द नहीं बल्कि गाली सिखाई. जीन ने भी उन शब्दों को सीख लिया है. प्रीति ने यह भी बताया कि वो जीन को पति परमेश्वर कहती हैं और जीन बदले में प्रीति को मालकिन कहकर पुकारते हैं.More Related News