
Pratik Sehajpal को Salman Khan से मिली ये खास सलाह, करियर में लगाएगी कामयाबी के पंख!
AajTak
शो के बाद सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल को एक खास टी शर्ट भी गिफ्ट की है. प्रतीक ने सलमान की दी हुई टी शर्ट पहनकर एक्टर संग एक खास फोटो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. प्रतीक ने टी- शर्ट के लिए सलमान खान को थैंक्यू भी कहा है.
प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 के एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने हारकर भी लोगों का प्यार और सपोर्ट अपने नाम कर लिया है. प्रतीक को शो की विनर तेजस्वी प्रकाश से ज्यादा फैंस का प्यार और एप्रिसिएशन मिल रहा है. फर्स्ट रनर अप बनकर भी प्रतीक लोगों की नजरों में विनर बन गए हैं. प्रतीक की जर्नी से सलमान खान भी काफी खुश हैं और उन्होंने प्रतीक को खास एडवाइस भी दी है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.