Pratik Mohite: कभी बौना बोल मजाक उड़ाते थे लोग, अब बॉडी बिल्डिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
Worlds Shortest Bodybuilder: प्रतीक मोहिते ने बताया कि जन्म के समय से ही मेरे हाथ-पैर सामान्य से बेहद छोटे थे. लोग तानें मारते थे और बौना कहकर बुलाते थे.
भारतीय बॉडी बिल्डर (Bodybuilder) प्रतीक विट्ठल मोहिते (Pratik Vitthal Mohite) की हाइट 3 फुट और 4 इंच है. कभी इस छोटी हाइट की वजह से लोग उनका मजाक बनाते थे, लेकिन प्रतीक ने उसी हाइट को अपना हथियार बनाकर सफलता की इबारत लिख दी. प्रतीक विट्ठल का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स (Guinness World Records) में दर्ज हो गया.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.