![Pratigya 2: सज्जन का वार लाया प्रतिज्ञा और कृष्णा में दरार? नए मोशन पोस्टर में खुला राज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/12/782387-pratigya-1.jpg)
Pratigya 2: सज्जन का वार लाया प्रतिज्ञा और कृष्णा में दरार? नए मोशन पोस्टर में खुला राज
Zee News
Pratigya 2: प्रतिज्ञा सीरियल का सीजन दोबारा शुरू होने वाला है. शो को लेकर पहले से ही काफी बज बना हुआ है. अब ऐसे में शो का एक मोशन पोस्टर आया है.
नई दिल्ली: प्रतिज्ञा 2 सीरियल (Pratigya 2) 15 मार्च से दोबारा शुरू होने वाला है. शो को लेकर पहले से ही फैंस काफी उत्साहित हैं. शो के स्टारकास्ट भी काफी उत्सुक हैं. अब इसी बीच उत्सुकता को और बढ़ाने के लिए एक नया मोशन पोस्टर सामने आया है. इस शो के मोशन पोस्टर में प्रतिज्ञा और कृष्णा यानी पूजा गौर और अरहान बहल नजर आ रहे हैं. साथ ही इसमें सज्जन सिंह भी बंदूक लिए दिख रहे हैं. पूजा गौर (Pooja Gor) ने इसका पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसी क्या आफत आ गई कि कृष्णा और प्रतिज्ञा एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए? जानने के लिए देखिए 'मन की आवाज़ - #प्रतिज्ञा2 (Pratigya 2), 15 मार्च से सोम से शुक्र रात 8:30 बजे, इस बार STAR भारत पर!'More Related News