Prajakta Koli ने अब शकीरा, नाओमी ओसाका से मिलाया हाथ, करेंगी ये काम
Zee News
मशहूर एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) जो 'मोस्टलीसेन' (MostlySane) के नाम से जानी जाती हैं, अब इंटरनेशनल नाम बन चुकी हैं. उन्होंने गूगल की चैरिटेबल यूनिट, गूगल ऑर्ग पर भारत को लीड करेंगी.
नई दिल्ली: 'मोस्टलीसेन' (MostlySane) के नाम से मशहूर एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) अब इंटरनेशनल नाम बन चुकी हैं. उन्होंने गूगल की चैरिटेबल यूनिट, गूगल ऑर्ग पर भारत को लीड करेंगी. संगठन अपनी अगली 'इम्पैक्ट चैलेंज' के रूप में महिलाओं और लड़कियों के सामने आने वाली आर्थिक असमानताओं को दूर करने के लिए गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए 2.5 करोड़ डॉलर का अनुदान दे रहा है. प्राजक्ता के साथ कई देशों की 28 अन्य फीमेल सेलेब्स इस अभियान में शामिल होंगी. जैसे कि सिंगर शकीरा, पहली अमेरिकी राष्ट्रीय युवा कवियित्री अमांडा गोर्मन, एथलीट नाओमी ओसाका और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता रिगोबर्टा मेनचु तुम समेत अन्य कलाकार शामिल हैं.More Related News