Pradosh Vrat 2022: 27 पत्नियों वाले चंद्रदेव को ससुर ने दिया था ये श्राप, महादेव ने बचाए थे प्राण
AajTak
प्रदोष व्रत के बारे में कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. प्रदोष व्रत को रखने से दो गायों को दान देने के समान पुण्य मिलता. प्रदोष व्रत को लेकर कई पौराणिक तथ्य सामने आते हैं. ऐसी मान्यता है कि एक दिन जब चारों और अधर्म की स्थिति होगी, जब अन्याय और अनाचार का एकाधिकार होगा. जब मनुष्य स्वार्थी हो जाएगा और सत्कर्म छोड़ देगा.
प्रदोष व्रत में भगवान शिव की उपासना की जाती है. ये व्रत हिंदू धर्म के सबसे शुभ और महत्वपूर्ण व्रतों में से एक है. हिंदू चंद्र कैलेंडर के मुताबिक, प्रदोष व्रत चंद्र मास के 13वें दिन यानी त्रयोदशी पर रखा जाता है. माना जाता है कि प्रदोष के दिन भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति के पाप धूल जाते हैं और उसे मोक्ष प्राप्त होता है. सावन का दूसरा प्रदोष व्रत मंगलवार, 9 अगस्त को पड़ रहा है.
प्रदोष व्रत के बारे में कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. प्रदोष व्रत को रखने से दो गायों को दान देने के समान पुण्य मिलता. प्रदोष व्रत को लेकर कई पौराणिक तथ्य सामने आते हैं. ऐसी मान्यता है कि एक दिन जब चारों और अधर्म की स्थिति होगी, जब अन्याय और अनाचार का एकाधिकार होगा. जब मनुष्य स्वार्थी हो जाएगा और सत्कर्म छोड़ देगा. उस समय जो भी त्रयोदशी का व्रत रखेगा, उस पर शिव की कृपा होगी, उसे मोक्ष मिलेगा.
ससुर श्राप से कुष्ठ रोगी हो गए थे चंद्र देव चंद्र देव का विवाह दक्ष प्रजापति की 27 कन्याओं से संपन्न हुआ जो कि नक्षत्र हैं. इनमें रोहिणी बहुत खूबसूरत थीं. चंद्र का रोहिणी पर अधिक स्नेह देख शेष कन्याओं ने अपने पिता दक्ष से अपना दुख प्रकट किया. दक्ष तो स्वभाव से ही क्रोधी प्रवृत्ति के थे. उन्होंने क्रोध में आकर चंद्र को श्राप दे दिया कि तुम क्षय रोग से ग्रस्त हो जाओगे. इसके बाद से चन्द्र धीरे-धीरे क्षय रोग से ग्रसित होने लगे. उनकी कलाएं क्षीण होने लगीं. यह देखकर नारदजी ने उन्हें मृत्युंजय भगवान आशुतोष की आराधना करने को कहा.
इसके बाद चन्द्र और रोहणी दोनों ने भगवान आशुतोष की आराधना की. चंद्र अंतिम सांसें गिन रहे थे, तभी भगवान शंकर ने प्रदोषकाल में चंद्र को पुनर्जीवन का वरदान देकर उसे अपने मस्तक पर धारण कर लिया. चंद्र मृत्यु तुल्य कष्ट प्राप्त होते हुए भी मृत्यु को प्राप्त नहीं हुए. शिव कृपा से चंद्र स्वस्थ होने लगे और पूर्णमासी पर पूर्ण चंद्र के रूप में प्रकट हुए. 'प्रदोष व्रत' इसलिए भी किया जाता है कि भगवान शिव ने उस दोष का निवारण कर उन्हें पुन: जीवन प्रदान किया था.
अमेरिका में एक युवती को खाने की हर चीज से एलर्जी है. ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ दो तरह के स्पेशल फूड सप्लीमेंट पर निर्भर हैं. उसे इस दुर्लभ बीमारी का पता 2017 में चला था. इसके बाद से वह सिर्फ दो तरह का ही खाना खाती हैं. जानते हैं ये दो फूड आयटम क्या-क्या हैं और कैसे जिंदगी जी रही है ये लड़की?
मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.
'मुझे आर्मी में नहीं जाना...', सेना में भर्ती से बचने के लिए लड़के ने खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, हुई जेल
दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है. भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा.