
Prabhas ने खरीदी 6 करोड़ की Lamborghini! VIDEO में देखें कैसे की हवा से बातें
Zee News
सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) ने अपना सपना पूरा कर लिया है. उन्होंने 6 करोड़ रुपये की कार खरीदी है, जिसको देखने के बाद फैंस हैरान रह गए हैं.
नई दिल्ली: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) ने खुद को एक शानदार तोहफा दिया है. प्रभास ने सोशल मीडिया पर सेल्फ गिफ्ट की एक झलक भी दिखाई है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम किस गिफ्ट की बात कर रहे हैं. दरअसल, प्रभास ने कार खरीदी है वो भी कोई ऐसी-वैसी कार नहीं. उन्होंने लैंबॉर्गिनी खरीदी है. इसकी तस्वीर भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. Rebel Star bought a brand new Aventador S Roadster Darling bought aventador roadster on his father's birth anniversary. प्रभास (Prabhas) के फैंस कार की तस्वीर देखकर सरप्राइज हो गए हैं. लैंबॉर्गिनी प्रभास की ड्रीम कार है और उन्हें उसे हासिल कर लिया है. प्रभास की कार की कीमत जान आप भी हैरान रह जाएंगे. उनकी नई कार की कीमत 6 करोड़ रुपये है, जो कि खरीदना बिल्कुल भी आसान नहीं है. — Suresh Kondi (@V6_Suresh)More Related News