
Prabhas की Radhe Shyam में Amitabh Bachchan की एंट्री, बने फिल्म के नैरेटर
AajTak
प्रभास की फिल्म राधे श्याम का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है. आपको ये जानकार हैरानी होगी कि प्रभास की इस फिल्म से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी जुड़ गए हैं. वो फिल्म के नैरेटर बन गए हैं. अब इतनी भव्य फिल्म है तो उसके लिए दमखम वाली आवाज भी तो चाहिए होगी.
बाहुबली स्टार प्रभास की पैन-इंडिया मैग्नम ऑप्स 'राधे श्याम' गुजरते दिन के साथ भव्य होती जा रही ह. फिल्म के पोस्टर, टीजर और गानों के जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद खबर है कि सिनेमा के दिग्गज अमिताभ बच्चन इसकी टीम में शामिल हो रहे हैं. क्योंकि वह 'राधे श्याम' के लिए नैरेटर बन गए हैं. Thank you Shahenshah @SrBachchan for the voiceover of #RadheShyam. #Prabhas @hegdepooja @director_radhaa @UV_Creations #BhushanKumar @TSeries @GopiKrishnaMvs @AAFilmsIndia @RadheShyamFilm #RadheShyamOnMarch11 pic.twitter.com/H0y7m6JXs4

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.