
Poonam Pandey पर भी चढ़ा Besharam Rang, यूजर्स बोले- दीपिका पादुकोण से बढ़िया Act!
Zee News
पूनम पांडे (Poonam Pandey) को अपनी कातिलाना अदाएं दिखाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है जो उनके हर मूव को बेहद पसंद करती है. अब ये कमाल का वीडिया ही देख लीजिए.
Poonam Pandey Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया की बोल्ड हसीना पूनम पांडे ने भी अपना Besharam Rang दुनिया को दिखा ही दिया. ऐसे में उनकी ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो देख हर कोई हैरत में है. पूनम पांडे वीडियो में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.
सिल्वर सिक्विन टॉप के साथ पूनम पांडे ने बैल बॉटम पैंट को पेयर किया था. कानों में ईयररिंग्स सजाकर वो दीपिका पादुकोण के बेशर्म रंग पर लिप सिंक करती दिखाई दीं. हाथ में कॉफी का कप पकड़े पूनम पांडे बेहद प्यारी लग रही थीं.
More Related News