PoK में आतंकी कैंपों को एक्टिव कर रहा है पाक, अफगानिस्तान से लौटे 80 आतंकी
AajTak
पाकिस्तानी सेना एक बार फिर पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी कैंपों को एक्टिव करने में जुट गई है. पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्ता से 80 सैनिकों की घर वापसी करवाई है.
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और पुलिस की कार्रवाई के बावजूद आतंकियों की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में एक बार फिर बड़ी संख्या में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली है. खुफिया एजेंसियां के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने पीओके में एक बार फिर से कुछ आतंकी कैंप को एक्टिव किया है. इन कैंपस में अफगानिस्तान से करीब 80 आतंकी दोबारा लौटे हैं.
आज तक को खुफिया एजेसियों के हवाले से जो जानकारी मिली है उसमें कहा गया है कि पीओके के आतंकी कैपों में लौटे सभी आतंकी पाकिस्तानी हैं, जो तालिबान की मदद के लिए अफगानिस्तान गए थे. कहा जा रहा है कि इन आतंकियों ने भारत में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग भी कर ली है.
उरी सेक्टर के सामने सक्रिए किए लॉन्च पैड आजतक को मिली ख़ुफ़िया जानकारी के मुताबिक लश्कर, जैश और अफगानी आतंकियों के कई दर्जन से ज्यादा आतंकियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आर्मी ट्रेनिंग दे रही है. इन आतंकियों ने उरी सेक्टर के सामने 5 लॉन्चिंग पैड को सक्रिय किया है. माना जा रहा है कि इन लॉन्च पैड के जरिए पाकिस्तानी सेना जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की वारदात को अंजाम दे सकती है.
उरी के पास मौजूद हैं ये लॉन्च पैड 1. कथाई (Kathai) 2. पटियान (Patiyan) 3. पांडू (Pandu) 4. बोकरा गली (Bokra Gali) 5. खोजबंदी (KHoja bandi)
ये भी पढ़ेंः-
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.