
POCO F6 Deadpool Edition हुआ लॉन्च, 12GB RAM के साथ मिलेगी 90W की चार्जिंग
AajTak
POCO F6 Deadpool Limited Edition Price: शाओमी के सब-ब्रांड पोको ने अपने मिड रेंज डिवाइस का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने POCO F6 Deadpool Limited एडिशन को लॉन्च किया है. ये फोन डेडपूल और वुल्वरीन की कई एक्सेसरीज के साथ आता है. कंपनी के इस स्मार्टफोन की सिर्फ 3 हजार यूनिट्स ही मार्केट में उपलब्ध होंगी.
POCO ने भारत में अपने दमदार फोन का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने मिड रेंज डिवाइस POCO F6 का Deadpool लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन को ऐसे टाइम पर लॉन्च किया है, जब Dealpool और Wolverine की मूवी आ रही है.
इस फोन पर आपको इन दोनों ही मार्वल और फॉक्स यूनिवर्स के कैरेक्टर की फोटो दिखेगी. आपको फ्लैश पर डेडपूल का लोगो दिखेगा. इतना ही नहीं ये डिवाइस एक यूनिक बॉक्स में आता है, जो प्रीमियम लगता है. चार्जर पर भी डेडपूल स्टिकर दिया गया है.
इसी तरह से सिम इजेक्टर टूल पर डेडपूल का मास्क मिलता है. वहीं दूसरी तरफ बैक केस और फोन के चारों तरफ आपको कई डायलॉग लिखे मिलेंगे. हालांकि, फोन में कोई कस्टम थीम या वॉलपेपर नहीं दिया गया है. इसमें POCO F6 वाले ही फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: POCO C61 Airtel Edition भारत में लॉन्च, फ्री मिल रहा 50GB डेटा, ये है कीमत और फीचर्स
POCO F6 Deadpool Edition में 6.7-inch का 1.5K रेजोल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें 2400 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus इस्तेमाल किया गया है.
स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB RAM मिलेगा. स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Hyper OS पर काम करता है. इसमें 50MP के प्राइमरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. सेकेंडरी कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है.

साइबर स्कैमर्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने कई हजार WhatsApp नंबर और Skype ID को ब्लॉक कर दिया है. ये जानकारी राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार और सरकारी एजेंसियों ने लोगों को साइबर स्कैमर्स से बचाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए और कितने हजार लोगों की रकम को बचाया.

Holika Dahan 2025 Muhurat: होलिका दहन पर आज सिर्फ इतने मिनटों का ही मुहूर्त, जानें पूजन विधि और उपाय
Holika Dahan 2025 muhurat: 13 मार्च यानी आज होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन होलिका दहन पर आज सुबह 10 बजकर 35 मिनट से रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आज रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा और 14 मार्च को रात्रि में 12 बजकर 30 मिनट पर मुहूर्त का समापन होगा.

Jharkhand constable Running rule changed: झारखंड सरकार ने सिपाही भर्ती में 10km दौड़ का नियम हटाने का फैसला लिया है. पिछली बहाली के दौरान 12 से ज्यादा मौत हुई थी जिससे हड़कंप मच गया था जिसे सरकार के खिलाफ विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था. सरकार पर चुनाव से पहले आरोप लगे थे कि युवाओं को नौकरी बांटने के बजाय मौत बांटा जा रही है.

Realme Holi Sale में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. कंपनी बजट और प्रीमियम दोनों ही फोन्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस सेल को देख सकते हैं. इसमें आपको EMI पर फोन से लेकर कूपन, बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्रग्रहण के दिन होली का संयोग भी बनने जा रहा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. तो चलिए जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं. देखिए.

Vivo Upcoming Phones: वीवो भारतीय बाजार में जल्द ही नए डिवाइसेस को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के नए स्मार्टफोन्स अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी के होंगे, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी X200 Ultra और X200 Mini को लॉन्च कर सकती है.

Holika Dahan 2025 shubh muhurat: इस बार होलिका दहन 13 मार्च की रात को करीब 11.26 बजे से किया जा सकेगा. पूर्णिमा तिथि 13 मार्च यानी आज सुबह 10.36 से लेकर 14 मार्च को दोपहर 12.23 तक रहेगी. पूर्णिमा के साथ ही भद्रा काल आरम्भ हो जाएगा. जो रात 11.26 तक रहेगा. इसलिए भद्रा काल से बचते हुए 13 मार्च की रात को 11.27 के बाद होलिका दहन किया जाएगा.