PM Modi In Kashi: गंगा आरती, आतिशबाजी से लेकर लेजर शो; देखें दिव्य काशी का नजारा
AajTak
सोमवार को पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कोरिडोर का लोकार्पण किया. धर्म की नगरी काशी में लोकार्पण के बाद से ही उत्सव का पर्व मनाया जा रहा है. काशी में पीएम मोदी ने बोट की सवारी की और हाथ जोड़ कर गंगा माता की आरती भी की. मोदी ने बोट से लेजर शो का भी आनंद लिया. गंगा घाट के किनारे को लाइटिंग से सजाया गया. लोग आतिशबाजियां कर रहे हैं, खुशियां मना रहे हैं. असंख्य जगमगाते दीपकों की अलौकिक रोशनी, गंगा घाट की आरती और वैदिक मंत्रों के उद्दोष से काशी की दशों दिशाएं गूंज रही है. काशी विश्वनाथ का ये विहंगम दृश्य देखकर लग रहा है कि काशी का गौरव लौट आया है. विश्वनाथ कोरिडोर के लोकार्पण के बाद ये पहली गंगा आरती थी इसलिए इसकी दिव्यता कुछ और थी. देखें वीडियो.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 विधायक चुने गए. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है. अब नई सरकार के पावर शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुंबई में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है.