PM Kisan Yojana: इस दिन आने वाली है 12वीं किस्त! पर इनका नाम लाभार्थी सूची से कटा
Zee News
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मोदी सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है. इसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से संबल बनाना है. योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खाते में साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की पीएम सम्मान निधि भेजी जाती है.
नई दिल्लीः PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मोदी सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है. इसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से संबल बनाना है. योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खाते में साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की पीएम सम्मान निधि भेजी जाती है. इस तरह किसानों को सालाना कुल छह हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती है.
किसानों को है 12वीं किस्त का इंतजार पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को अब तक 11 किस्तों का लाभ दिया जा चुका है. अब किसानों को 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. इसे लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह कभी भी किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है.