PM Awas Yojana: 83 लाख घरों को मिला पीएम आवास योजना का फायदा, जानिए आगे की तैयारी
Zee News
विश्व के सबसे बड़े किफायती आवास मिशनों में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी (पीएमएवाई-यू)ने दो अनूठी पहल शुरू की है.
PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत अब तक कुल केंद्रीय सहायता एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार कर गई है. इससे 1.12 करोड़ घरों के लक्ष्य की दिशा में सरकार बढ़ने में सफल रही है. अब तक मिशन के तहत 83 लाख से अधिक घरों के निर्माण के लिए आधार तैयार कर लिया गया है और 50 लाख से अधिक का निर्माण पूरा हो गया है. विश्व के सबसे बड़े किफायती आवास मिशनों में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी (पीएमएवाई-यू)ने दो अनूठी पहल शुरू की है. पहली पहल खुशियों का आशियाना- लघु फिल्म प्रतियोगिता 2021 और दूसरी आवास पर संवाद- 75 सेमिनारों और कार्यशालाओं की श्रृंखला सभी के लिए आवास के प्रधानमंत्री के विजन को आगे ले जाने के लिए है.More Related News