PM शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर बोला बड़ा हमला, पाकिस्तान में गृह युद्ध को लेकर कही ये बात
Zee News
पाकिस्तान तहरीक ए इंसफ की कोर कमेटी की बैठक के बाद संवाददातओं से बातचीत के दौरान इमरान खान ने कहा था कि मार्च एक धरना में तब्दील हो जाएगा और मांगें स्वीकार किये जाने तक यह जारी रहेगा.
लाहौर: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इमरान खान देश में ‘गृह युद्ध’ छेड़ना चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री खान ने संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली को भंग करने और चुनाव कराने के लिए दबाव बनाने को लेकर अपने समर्थकों से 25 मई को इस्लामाबाद तक शांतिपूर्वक मार्च करने का आह्वान किया था.
क्या इमरान के मार्च को रोक पाएगी सरकार?
More Related News