PM मोदी ने की कमला हैरिस की तारीफ, उन्हें भारत आने का दिया न्योता
AajTak
पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि कमला हैरिस का अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनना सभी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने हैरिस को पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा बता दिया. इस तारीफ के दौरान ही पीएम मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का भी न्योता दिया.
अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस संग अहम मुलाकात पूरी हो गई है. उस मुलाकात में कई मुद्दों पर बात की गई. कोरोना पर भी चर्चा हुई, व्यापार पर भी मंथन हुआ और रिश्तों को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया. उस मुलाकात के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब पीएम मोदी ने कमला हैरिस की खुलकर तारीफ भी की और उन्हें भारत आने का न्योता दिया.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.