![PM नरेंद्र मोदी ने की Tiger Shroff की तारीफ, जानिए एक्टर ने ऐसा क्या किया काम?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/16/899829-tiger-and-modi.jpg)
PM नरेंद्र मोदी ने की Tiger Shroff की तारीफ, जानिए एक्टर ने ऐसा क्या किया काम?
Zee News
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो रिलीज किया था जिसे खूब पसंद किया गया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को उनकी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन करने के लिए जाना जाता है. टाइगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फिटनेस को लेकर लगातार अपने फैंस को भी इंस्पायर करते रहते हैं. लेकिन इसके अलावा टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बीच-बीच में कुछ नया भी करते रहते हैं जिसे उनके करियर में एक्ट्रा अचीवमेंट्स में गिना जा सकता है. Creative effort. Fully agree with what you say about Vande Mataram! वायरल हुआ था टाइगर का वीडियो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो रिलीज किया था जिसे खूब पसंद किया गया. इस म्यूजिक वीडियो का टाइटल था वंदे मातरम. देशभक्ति से ओतप्रोत इस गाने में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को कई स्टंट करते दिखाया गया था और साथ ही इसकी थीम काफी पैट्रियॉटिक रखी गई थी. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने 14 अगस्त को ये गाना रिलीज किया था. — Narendra Modi (@narendramodi)More Related News