PM के प्रधान सचिव की बेटी और दामाद बनकर ठगी करने के आरोप में जालसाज दंपति गिरफ्तार
AajTak
ओडिशा पुलिस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा की बेटी और दामाद बनकर लोगों से ठगी करने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दंपति की पहचान हंसिता अभिलिप्सा (38) और अनिल कुमार मोहंती के रूप में की गई है.
ओडिशा पुलिस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा की बेटी और दामाद बनकर लोगों से ठगी करने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दंपति की पहचान हंसिता अभिलिप्सा (38) और अनिल कुमार मोहंती के रूप में की गई है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने लोगों से यह दावा करके ठगी की कि उनके पास प्रभावशाली संबंध हैं.
भुवनेश्वर में जोन 6 के अतिरिक्त डीसीपी स्वराज देबता ने बताया कि आरोपी दंपति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 329(3), 319(2), 318(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा की बेटी और दामाद बताया. पुलिस ने दंपति के घर से कई तस्वीरें बरामद की हैं, जिनमें वे हाई प्रोफाइल लोगों के साथ दिख रहे हैं.
आरोपी दंपत्ति ने भुवनेश्वर में अमीर व्यापारियों, बिल्डरों, खनन संचालकों और अन्य प्रभावशाली लोगों को ठगा है. उन्होंने प्रभावशाली अधिकारियों के साथ तस्वीरों में डिजिटल हेरफेर किया और इन नकली तस्वीरों का इस्तेमाल पीड़ितों से संपर्क करने के लिए किया. उन्हें टेंडर पास करवाने में मदद करने का झूठा वादा किया. हंसिता कंधमाल जिले की निवासी है, जबकि मोहंती एक छोटा व्यवसायी है.
बताते चलें कि इससे पहले पीएमओ का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. उसका नाम विवेक केशवन बताया गया था. वो खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले एक अधिकारी के रूप में पेश करके मंदिर दर्शन, सरकारी आवास और कारों सहित विभिन्न विशेषाधिकारों की मांग किया करता था. उस पर 35 हजार का जुर्माना लगाया था.
दिल्ली की एक अदालत में न्यायमूर्ति नवीन चावला ने विवेक केशवन के खिलाफ आरोप तय करने के निचली अदालत के आदेश के खिलाफ उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए उन पर जुर्माना लगाया था. उस पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) के साथ धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत अपराध का आरोप लगाया गया था.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से हटने का फैसला किया है. यह खबर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है. रोहित ने कोच और चीफ सेलेक्टर को अपने फैसले से अवगत करा दिया है. हालांकि सुनील गावस्कर कह रहे हैं कि उन्हें उम्मीद है, रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट खेलेंगे. VIDEO
संभल की शाही जामा मस्जिद में ASI सर्वे रिपोर्ट में कुआं, वट वृक्ष और कमल के फूल मिलने का दावा किया गया है. हिंदू पक्ष ने गुम्बद में झूमर और ज़ंजीर मिलने की बात कही है. अब अदालत में दोनों पक्षों को अपने-अपने दावों के पुख्ता सबूत पेश करने होंगे. न्यायालय इन सबूतों की जांच करेगा और फैसला सुनाएगा. VIDEO
बीपीएससी छात्रों की मांगों के समर्थन में जन अधिकार पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पटना के गांधी मैदान में अमरण अनशन शुरू किया है. उन्होंने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें बेरोजगारी भत्ते का वादा पूरा न करना, परीक्षा पेपर लीक और प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज शामिल हैं. प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री से छात्रों से मिलने और उनकी मांगों पर विचार करने का आग्रह किया है. video
नई दिल्ली में DRDO की 67वीं वर्षगांठ पर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2025 के लिए 100 महत्वपूर्ण परियोजनाएं और 6,000 से अधिक परीक्षण पूरे करने के लक्ष्यों का ऐलान किया, जो भारत की डिफेंस टेक्नोलॉजी में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनर्शिप पर जोर देते हुए संगठन को वैश्विक विकास पर नजर रखने की अपील की.
संभल की शाही जामा मस्जिद के अंदर की एडवोकेट कमीशन रिपोर्ट बंद लिफाफे में कोर्ट में पेश कर दी गई है. वहीं, दिल्ली के कारोबारी पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक और खुलासा हुआ है. दरअसल, खुराना ने मौत से पहले 54 मिनट का एक वीडियो बनाया था. इसी वीडियो के एक मिनट 51 सेकंड के हिस्से से पुलिस को बड़ी जानकारी हाथ लगी है.