Photos: मेन गेट पर कंटेनर, छतों पर स्नाइपर्स... 15 अगस्त के लिए 'अभेद्य' लाल किला
AajTak
Red Fort Security: दिल्ली के लाल किले में स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारी पूरी कर ली गई है. 26 जनवरी 2021 को हिंसक प्रदर्शनकारी जिस गेट से लालकिले के अंदर दाखिल हुए थे, उस मेन गेट को पहली बार बड़े बड़े कंटेनर से ब्लॉक कर दिया गया है.
दिल्ली के लाल किले में स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारी पूरी कर ली गई है. लाल किले के अंदर की तस्वीर बदली हुई है. महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद बोस और सरदार वल्लभभाई पटेल की बड़ी-बड़ी पेंटिंग बनाई गई हैं. साथ में सैटेलाइट इमेज और सेना के साहस को दिखाती हुई तस्वीरें भी हैं. (फोटो-PTI) 75वें स्वत्रंतता दिवस की थीम 'राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम' होगा. 26 जनवरी हिंसा के बाद अब दिल्ली पुलिस लालकिले की सुरक्षा में कोई चूक बरतना नहीं चाहती है. लिहाजा दिल्ली पुलिस सेंट्रल एजेंसी के साथ-साथ सेना की मदद से लाल किला और उसके पास के इलाके से 15 अगस्त के लिए एक बड़ा सुरक्षा चक्र बना चुकी है. (फोटो-PTI) कैसी होगी सुरक्षा 26 जनवरी 2021 को हिंसक प्रदर्शनकारी जिस गेट से लालकिले के अंदर दाखिल हुए थे, उस मेन गेट को पहली बार बड़े बड़े कंटेनर से ब्लॉक कर दिया गया है. यानी कोई भी शख्स जबरन लाल किले में तमाम पुलिसकर्मियों को चकमा देते हुए मेन गेट तक पहुंच भी गया तो ये बड़े-बड़े कंटेनर उसके लिए सबसे बड़ी बाधा होंगे.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.