Petrol की बढ़ती कीमतों से परेशान युवक ने बाइक खड़ी कर खरीदा घोड़ा
AajTak
West Bengal के Hooghly District के रहने वाले आलोक राय. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Price Hike) से परेशान हो कर इन्होंने कुछ ऐसा किया कि इलाके में इनकी चर्चा होने लगी. दरअसल Alok ने इस परेशानी से निजात पाने के लिए एक horse खरीद लिया. 29 साल के आलोक का कहना है कि वो अपनी motorcycle में petrol भरवाने में असमर्थ थे. इसलिए उन्होंने horse खरीदा. अब वो अपनी horse riding का आनंद ले रहे हैं. देखें
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.