
Paytm पर अभी भी चल रहा है Valentine's Day ऑफर, ऐसे मिलेगा कैशबैक, जानें पूरा तरीका
AajTak
Paytm ने कुछ समय Valentine's Day कैशबैक ऑफर की घोषणा की थी. कंपनी पर अभी भी ये कैशबैक ऑफर चल रहा है. इसका फायदा उठाकर आप पेमेंट करने पर कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. इससे आप 140 रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं. यहां पर इसका तरीका बता रहे हैं.
Paytm पर अभी भी Valentine's Day Cashback Offer चल रहा है. इसका फायदा उठाकर आप कैशबैक हासिल कर सकते हैं. कंपनी का ये वैलेंटाइन डे ऑफर 13 फरवरी से शुरू हुआ था. इसको लेकर बताया गया है कि ये 20 फरवरी तक जारी रहेगा.
Paytm वैलेंटाइन डे ऑफर में आप 140 रुपये तक का कैशबैक अर्न कर सकते हैं. इसके लिए आपको Paytm UPI, Paytm Wallet, पोस्टपेड या दूसरे मैथड का इस्तेमाल करना होगा. कंपनी Love & Affection कार्ड दे रही है.
इसके अलावा Paytm यूजर्स को एंटरटेनमेंट और डिनर कार्ड भी दे रहा है. यानी टोटल तीन-तीन कार्ड कंपनी ऑफर कर रही है. सभी 9 कार्ड हासिल करने वाले यूजर्स को 14 हजार पेटीएम कैशबैक प्वॉइंट दिए जाएंगे. इसकी वैल्यू 140 रुपये है.
जैसा की ऊपर बताया गया है आप इस ऑफर का फायदा 13 से 20 फरवरी के बीच उठा सकते हैं. इन कार्ड्स को हासिल करने के लिए यूजर्स को Paytm ऐप के जरिए पेमेंट करना होगा. पेमेंट ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर्स पर किए जा सकते हैं.
कैशबैक प्वॉइंट्स पेटीएम यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड प्रोग्राम है. Paytm ऐप से पेमेंट करने पर यूजर्स प्वॉइंट्स अर्न कर सकते हैं. यूजर्स मनी ऐड करने पर, पैसे ट्रांसफर करने पर, मोबाइल रिचार्ज करने पर या यूटिलिटी बिल पेमेंट करने पर प्वॉइंट्स हासिल कर सकते हैं.
कैसे हासिल करें Paytm Valentine’s Cards?

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!