
Paytm के शेयरों में आज भी जोरदार तेजी, 5 दिन से रॉकेट बना है स्टॉक, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट
AajTak
Paytm Share: गुरुवार को पेटीएम के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 710 रुपये पर बंद हुआ. पेटीएम के शेयर 685 रुपये पर ओपन हुआ था और 738 रुपये का हाई बनाया. पिछले 5 दिन में शेयर 32 फीसदी चढ़ चुका है. जबकि एक महीने में 23 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयरों में आज भी तेजी का सिलसिला जारी रहा. पिछले 5 दिन में पेटीएम के शेयर 32 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.
दरअसल, लिस्टिंग के दिन से पेटीएम ने निवेशकों को झटका दिया है. लगातार शेयर में गिरावट देखी गई. लेकिन पिछले कुछ दिनों से शेयरों में तेजी देखी जा रही है. हालांकि अभी भी शेयर अपने IPO प्राइस से बहुत नीचे है. Paytm का आईपीओ प्राइस बैंड 2150 रुपये प्रति शेयर था, जहां से शेयर अभी बहुत दूर है.
5 दिन में 32 फीसदी की तेजी
गुरुवार को पेटीएम के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 710 रुपये पर बंद हुआ. पेटीएम के शेयर 685 रुपये पर ओपन हुआ था और 738 रुपये का हाई बनाया. पिछले 5 दिन में शेयर 32 फीसदी चढ़ चुका है. जबकि एक महीने में 23 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. हालांकि पिछले एक साल में शेयर ने 24 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. शेयर का 52 वीक लो 438 रुपये है.
Paytm के शेयर इस तेजी के पीछे तिमाही रिपोर्ट में सुधार है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का घाटा कम हुआ है. पेटीएम को पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 में रेवेन्यू सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़कर 2062 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि नेट लॉस गिरकर अब सालाना आधार पर 778 करोड़ रुपये से घटकर महज 392 करोड़ रुपये रह गया. वहीं पेटीएम ने सितंबर 2023 तिमाही तक मुनाफे में लौटने का लक्ष्य रखा है.
ब्रोकेरेज फर्म को Paytm पर विश्वास!

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!

ब्लूबेरी में एंटीऑक्सिडेंट्स की प्रचुर मात्रा होती है जो नैचुरल कंपाउंड्स होते हैं. एंटीऑक्सिडेंट्स कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने वाले हानिकारक मुक्त कणों से लड़ने में मदद करते हैं. मुक्त कणों को इंग्लिश में फ्री रैडिकल्स कहा जाता है जो एजिंग को तेज करते हैं और हार्ट डिसीस, कैंसर जैसी बीमारियों का रिस्क भी बढ़ाते हैं.