
Pavitra Punia को दिया Eijaz Khan ने रोमांटिक सरप्राइज, खास अंदाज में मनाया बर्थडे
Zee News
एक्टर एजाज खान (Eijaz Khan) ने अपनी गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया (Eijaz Khan) को बर्थडे पर सरप्राइज दिया. एजाज ने इस सरप्राइज की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की.
नई दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) का आज यानी 22 अप्रैल को जन्मदिन है और इस दिन को खास बनाया है उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर एजाज खान (Eijaz Khan) ने. पवित्रा के बर्थडे पर उन्होंने सरप्राइज दिया. यह सरप्राइज देख एक्ट्रेस खुशी के मारे फूली नहीं समाई. मुंबई में इस वक्त कर्फ्यू लगा है. लिहाजा, एजाज खान (Eijaz Khan) ने घर पर ही पवित्रा पुनिया का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया. उन्होंने कमरे को बड़े-बड़े गुब्बारों से सजाया और कई बर्थडे केक भी लेकर आए, जिन्हें देख पवित्रा बहुत खुश हो गईं. एजाज खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Eijaz Khan Instagram) पर पवित्रा पुनिया के बर्थडे सेलिब्रेशन की (Pavitra Punia birthday photos) तस्वीरें शेयर की हैं. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हैपी बर्थडे बेबी. चमकती रहो, मुस्कुराती रहो. आई लव यू. लॉकडाउन में हैपी बेबी पवित्रा की पार्टी विद एक, टू मच केक हो गया.'More Related News