
Pavitra Punia को ट्रोलर ने दी गाली, एक्ट्रेस ने गु्स्से में खूब सुनाई खरी-खोटी
Zee News
पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने हाल ही में ट्रोलर्स पर अपना गु्स्सा निकाला है. पवित्रा का ये पोस्ट अब वायरल होने लगा है. आप भी देखिये कि पवित्रा ने अपने वीडियो में क्या कहा है.
नई दिल्ली: बिग बॉस फेम पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने ट्रोलर्स को लताड़ा है. पवित्रा (Pavitra Punia) कितनी गुस्से वाली हैं इस बात का पता लोगों को बिग बॉस 14 में ही लग गया था. अब एक बार फिर पवित्रा (Pavitra Punia) का गु्स्सा फूटा है और उनका ये गुस्सा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ट्रोलर्स को अपने अंदाज में खूब सुनाया. इस वीडियो को शेयर करते हुए पवित्रा पुनिया ने लिखा, क्या वाकई? कोई भी आता है गालियां देकर निकल लेता है मतलब क्या? हम लोग ट्विटर पर तुम्हारी गालियां सुनने आते हैं?More Related News