
Pathaan Box Office: सिर्फ 5 दिन में बॉलीवुड की टॉप 10 लिस्ट में एंट्री लेने को तैयार शाहरुख की 'पठान', खोई जगह पाने को तैयार 'बादशाह'!
AajTak
'पठान' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर हर दिन लोगों की आंखें चौंधिया जा रही हैं. अभी तक हर दिन शाहरुख की फिल्म उम्मीदों से कहीं बेहतर कलेक्शन कर रही है. अब रविवार की कमाई का अनुमान बता रहा है कि शाहरुख ऐसा धमाका करने वाले हैं जो अद्भुत से कम नहीं है.
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' जिस तरह कमाई कर रही है, उसकी उम्मीद शायद ही किसी को रही होगी. बॉक्स ऑफिस के लिए 'पठान' एक फिल्म नहीं, कलेक्शन का ऐसा एटम बम साबित हो रही है जो पहले दिन से ही ऐसा फटा है कि पिछले बेस्ट रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ गई हैं. शाहरुख की फिल्म का कलेक्शन हर दिन बॉलीवुड को एक ऐसा आंकड़ा दे रहा है जिसे देखकर लोग सोच रहे हैं कि 'ये भी संभव है!'
4 दिन में 'पठान' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है. इंडिया में ही फिल्म का नेट कलेक्शन 220 करोड़ रुपये हो चुका है और सिर्फ हिंदी फिल्मों के लिहाज से ये आंकड़ा 212.50 करोड़ है. 'पठान' की बुकिंग खुलने से पहले ही फिल्म चलने की उम्मीद तो बहुत लोगों को थी. मगर शाहरुख का धमाका इतना जोरदार होने वाला है, ये किसी ने भी नहीं सोचा था. अब रविवार को फिल्म की कमाई के अनुमान बता रहे हैं कि पठान 5 ही दिन में कलेक्शन का अनदेखा-अनसुना बॉलीवुड रिकॉर्ड बनाने वाली है.
पांचवे दिन की एडवांस बुकिंग शनिवार को 'पठान' ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर हाफ-सेंचुरी लगाई. रिलीज के बाद से तीसरी बार 50 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए फिल्म ने इंडिया में 53.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. ये तब हुआ जब शनिवार यानी चौथे दिन के लिए एडवांस बुकिंग से फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन लगभग 22 करोड़ से थोड़ा कम था.
सैकनिल्क के डेटा के अनुसार, पांचवे दिन यानी रविवार के लिए 'पठान' का एडवांस बुकिंग ग्रॉस 27 करोड़ के करीब है. इस हिसाब से ये तय लग रहा है कि चौथे दिन के मुकाबले पांचवे दिन फिल्म की कमाई 10 करोड़ तक ज्यादा हो सकती है.
रविवार का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस ट्रेंड्स का अनुमान कहता है कि रविवार को फिल्म शनिवार से कहीं ज्यादा तेजी से कमा रही है और शोज को अच्छी खासी भीड़ मिल रही है. एक मीडिया पोर्टल की रिपोर्ट में कहा गया है कि 'पठान' शुक्रवार को इंडिया में कमाए 39 करोड़ से ज्यादा, रविवार को दोपहर 12 बजे तक ही कमा चुकी है. ऐसे में पांचवे दिन फिल्म का इंडिया कलेक्शन 63 से 65 करोड़ के बीच बहुत आराम से पहुंच सकता है.
टॉप 10 लिस्ट में एंट्री लेगी 'पठान' बॉलीवुड की टॉप 10 कमाऊ फिल्मों की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर 387 करोड़ रुपये कमाने वाली 'दंगल' है. लिस्ट में आठवें नंबर पर मौजूद 'सुल्तान' का कलेक्शन भी 300 करोड़ से थोड़ा ज्यादा है. अब शाहरुख खान की 'पठान' इस लिस्ट में 9 और 10 नंबर पर खेल करने को तैयार है. पांच दिन के कलेक्शन से 'पठान' का कम से कम 280 करोड़ कमाना तय लग रहा है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.