
Pathaan Advance Booking: एडवांस बुकिंग में 'पठान' की जबरदस्त कमाई, ब्रह्मास्त्र को छोड़ेगी पीछे, पहले वीकेंड पर करेगी 300 करोड़ का कलेक्शन!
AajTak
'पठान' की एडवांस बुकिंग पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि शाहरुख खान के फैंस को फिल्म से जुड़े विवादों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. फैंस अपने फेवरेट स्टार को पहले ही दिन थिएटर में देखने के लिए उतावले हैं. 'पठान' के हिंदी और तेलुगू वर्जन की टिकट्स सबसे ज्यादा बिक रही हैं.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. पिछले चार सालों से किंग खान बड़े पर्दे से गायब हैं और दर्शकों की आंखें उन्हें देखने के लिए तरस गई हैं. ऐसे में कुछ ही दिन के इंतजार के बाद शाहरुख एक नए अवतार और अंदाज में सिनेमाघरों में छाने को तैयार हैं. 'पठान' की एडवांस बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी हैं और अभी से इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं.
एडवांस बुकिंग में पठान ने कमाए करोड़ों
'पठान' की एडवांस बुकिंग पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि शाहरुख खान के फैंस को फिल्म से जुड़े विवादों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. फैंस अपने फेवरेट स्टार को पहले ही दिन थिएटर में देखने के लिए उतावले हैं. 'पठान' के हिंदी और तेलुगू वर्जन की टिकट्स सबसे ज्यादा बिक रही हैं. मेजर सिनेमा चेन्स में 'पठान' की एक लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुकी हैं. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने अभी से 14.66 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
इसमें दिल्ली-एनसीआर से 1.79 करोड़ रुपये, मुंबई से 1.74 करोड़ रुपये की बुकिंग हुई है. इसके अलावा बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता में सबसे ज्यादा 'पठान' की एडवांस बुकिंग हुई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 'पठान' अपने पहले दिन 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. हैप्पी न्यू ईयर के बाद ये शाहरुख खान की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में आ जाएगी.
ब्रह्मास्त्र को छोड़ने वाली है पीछे
पिछले साल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने बढ़िया कमाई की थी. इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 19.66 करोड़ रुपये के आसपास कमाई की थी. ये 2022 में हिट होने वाली तीसरी बड़ी फिल्म थी. इसके अलावा 'भूल भुलैया' ने भी एडवांस बुकिंग से 6.55 करोड़ रुपये के आसपास कलेक्शन किया था. 'पठान' के पास अभी भी 'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग को पीछे छोड़ने के लिए छह दिन है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.