
Pat Cummins: भारतीय लीग में खेलने के लिए AUS कप्तान को मिला था बड़ा ऑफर, फिर...
AajTak
फ्रेंचाइजी लीग का प्रसार लगातार हो रहा है, ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को भारत की एक लीग द्वारा बड़ा ऑफर दिया गया था. हालांकि, पैट कमिंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट का हवाला देते हुए इस ऑफर को ठुकरा दिया.
फ्रेंचाइजी लीग किस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खतरा बनती जा रही हैं, इनका एक और उदाहरण देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को हाल ही में भारत की फ्रेंचाइजी लीग द्वारा खेलने के लिए बड़ा ऑफर दिया गया था, जिसे पैट कमिंस ने ठुकरा दिया था. जानकारी के मुताबिक, पैट कमिंस को करीब 1 मिलियन डॉलर का ऑफर मिला था. फॉक्स स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की एक इंटरसिटी लीग द्वारा पैट कमिंस को यह ऑफर दिया गया था. पैट कमिंस ने इस ऑफर को यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वक्त बिताना है, ऐसे में वह फ्रेंचाइजी लीग नहीं खेल सकते हैं. बता दें कि आईपीएल की तर्ज पर अब अलग-अलग राज्य अपने यहां लीग का आयोजन कर रहे हैं. अब इन सभी की कोशिश है कि इन लीग्स में भी इंटरनेशनल प्लेयर्स को शामिल किया जाए, जिसके लिए ऑक्शन और ट्रेडिंग की कोशिश की जा रही है. यही कारण है कि पैट कमिंस को भी ऐसा ऑफर दिया गया था. इस रिपोर्ट में पैट कमिंस ने कहा कि ये मौके काफी बड़े होते हैं, जो आपको बड़ा पैसा ऑफर देते हैं. लेकिन इस वक्त उनके लिए अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है, हम इसे हल्के में नहीं ले सकते हैं. गौरतलब है कि पहले ही कई देशों के प्लेयर्स अपनी टीमें छोड़कर फ्रेंचाइजी लीग खेल रहे हैं. इस वक्त अलग-अलग देशों में फ्रेंचाइजी लीग चल रही हैं, हाल ही में साउथ अफ्रीका में टी-20 लीग शुरू हुई है जिसके लिए ऑक्शन हुए थे. इसमें कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों की करोड़ों रुपये में बोली लगी है. हालांकि, आईपीएल को छोड़कर भारतीय प्लेयर्स किसी भी फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा नहीं लेते हैं.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.