
Pankaj Tripathi का कहना- लड़कियों को नहीं लड़कों को सिखाना चाहिए Feminism, पैरेंट्स भी अपने बेटों पर दें ध्यान
Zee News
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार हैं. उन्होने हाल ही में एक इंटरव्यू कहा कि 'मुझे लगता है कि माता-पिता अपनी सारी ऊर्जा बेटियों को संवारने और अपनी बेटियों को पढ़ाने में लगाते हैं कि उन्हें कैसे व्यवहार करना है लेकिन जब लड़कों की बात आती है, तो इसे उतना महत्व नहीं दिया जाता है. मुझे लगता है कि आज की शिक्षा में लड़कों के लिए फेमिनिज्म को शामिल करना जरूरी है.'
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्में दी. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के सुल्तान से लेकर 'मिर्जापुर' के कालीन भैया तक अपनी दमदार अदाकारी से अलग पहचान बनाई है. पकंज का मानना है कि लड़कों को फेमिनिज्म के बारे में पता होना चाहिए. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का मानना है कि फेमिनिज्म एक ऐसी चीज है, जिसे लड़कियों के साथ-साथ लड़कों को भी समझना चाहिए. उनका मानना है कि इसके लिए एजुकेशन सिस्टम में सभी लड़कों के लिए इस विषय को शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि माता-पिता अपनी सारी ऊर्जा बेटियों को संवारने और अपनी बेटियों को पढ़ाने में लगाते हैं कि उन्हें कैसे व्यवहार करना है लेकिन जब लड़कों की बात आती है, तो इसे उतना महत्व नहीं दिया जाता है. मुझे लगता है कि आज की शिक्षा में लड़कों के लिए फेमिनिज्म को शामिल करना जरूरी है.'More Related News