
Palash Sen ने 'SALE' से किया धांसू कमबैक, VIDEO में फिर दिखा मस्ती का माहौल
Zee News
Euphoria album SALE: पलाश सेन (Palash Sen) ने कहा, 'सेल 17 साल की कड़ी मेहनत का नतीजा है. आप बिल्कुल कह सकते हैं कि हम 17 वर्षो से यह एल्बम बना रहे थे.
नई दिल्ली: 'धूम पिचक धूम' फेम इंडी पॉप बैंड यूफोरिया बैंड (Euphoria Band) ने हाल ही में नौ साल के लंबे अंतराल के बाद एक म्यूजिक एल्बम जारी किया है. एल्बम का विशिष्ट शीर्षक 'सेल' (SALE) है. यूफोरिया के संस्थापक पलाश सेन (Palash Sen) ने एक इंटरव्यू में बताया कि बैंड ने नौ साल बाद एक एल्बम कैसे बनाया. साल 2012 में 'शरणागत' आने के बाद 'सेल' यूफोरिया का आठवां संगीत एल्बम है.
पलाश सेन (Palash Sen) ने कहा, 'सेल 17 साल की कड़ी मेहनत का नतीजा है. आप बिल्कुल कह सकते हैं कि हम 17 वर्षो से यह एल्बम बना रहे थे. 'केसरिया' की रचना ने 17 साल पहले मेरे भाई आयुष्मान खुराना के साथ दिल्ली से शिमला की सड़क यात्रा की थी. रिकॉर्ड में अंतिम प्रवेश शीर्षक गीत था, जिसे दो महीने पहले बनाया गया था. इस बैंड ने 'मेरी', 'अब ना जा' जैसे कई अन्य लोकप्रिय गाने बनाए.