
Pakkhi Hegde तमिल फिल्म 'मणिशंकर' से करेंगी धमाका, एक्शन अवतार की तैयारी शुरू
Zee News
पाखी हेगड़े (Pakkhi Hegde) की पहली तेलगू फिल्म है, जिसमें उनका किरदार 'मणि' का है. इस फिल्म में शिवा कांतिमणी लीड रोल में हैं.
नई दिल्ली : खूबसूरत अदाकारा पाखी हेगड़े (Pakkhi Hegde) की पहली तेलुगू फिल्म 'मणिशंकर' (Telugu film Mani Shankar) की शूटिंग हैदराबाद में इन दिनों जोर शोर से चल रही है. इसी बीच खबर है कि उनकी फिल्म के क्लाइमेक्स के लिए कुंगफू की ट्रेनिंग शुरू हो गई है. यानी फिल्म में एक्शन का बड़ा धमाका देखने को मिलने वाला है. फिल्म के क्लाइमेक्स के लिए कुंग-फू और निशानेबाजी की ट्रेनिंग शुरू हुई है. क्या आपको पता है कि यह . पाखी हेगड़े (Pakkhi Hegde) की पहली तेलगू फिल्म है, जिसमें उनका किरदार 'मणि' का है. इस फिल्म में शिवा कांतिमणी लीड रोल में हैं. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में चल रही है.More Related News