Pakistan: सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया डिप्टी स्पीकर का फैसला
AajTak
राजनीतिक संकट के बीच पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि डिप्टी स्पीकर का फैसला असंवैधानिक था. अगले 9 अप्रैल को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. यानी इमरान खान को अब अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ेगा. पीटीआई के नेता ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. हम अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नेशनल असेंबली फिर से बहाल हो गई है. साथ ही इमरान खान वापस अपने पद पर आ गए हैं. SC का कहना है कि प्रधानमंत्री संविधान से बंधे हुए हैं, इसलिए वह राष्ट्रपति को विधानसभाओं को भंग करने की सलाह नहीं दे सकते.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.