Pak vs Eng Final T20 World Cup 2022: लाहौर के बाबर आजम की कहानी, जिनकी अगुवाई में इतिहास रचने से चूका पाकिस्तान
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम अपने देश के सबसे बड़े हीरो बनकर सामने आए हैं. वह पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल तक पहुंचाने में सफल रहे, हालांकि उनकी अगुवाई में पाकिस्तानी टीम खिताब नहीं जीत पाई.
Pak vs Eng Final T20 World Cup 2022: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने देश के अलावा दुनियाभर में भी अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. उन्होंने इस बार जुनूनी तौर पर कप्तानी करते हुए पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाया. एक समय लोग मान रहे थे कि पाकिस्तान बड़ी आसानी से ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगा.
मगर कुदरत का निजाम कहें या बाबर का जुनून, पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल और फिर फाइनल में भी जगह बनाई. फाइनल में भले ही पाकिस्तान की इंग्लैंड के हाथों हार हुई हो और पाकिस्तान का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया हो, लेकिन बाबर आजम का नाम इतिहास में दर्ज हो गया.
क्लिक करें: पाकिस्तान की हार पर मोहम्मद शमी का शोएब अख्तर को जवाब, लिखा- सॉरी ब्रदर, It’s call karma
विराट कोहली से होती है बाबर की तुलना
पाकिस्तान को तेज गेंदबाज पैदा करने वाले देश के तौर पर गिना जाता है. इमरान खान, वसीम अकरम, वकार युनूस जैसे खिलाड़ी पाकिस्तान से ही आए हैं, लेकिन बाबर आजम ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है वह लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. बाबर आजम की जबरदस्त बैटिंग की बदौलत ही उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से की जाती है.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?