PAK vs AUS, Faheem Ashraf: दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान को झटका, ये खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
AajTak
ऑस्ट्रेलिया और पकिस्तान के बीच कराची में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है. गेंदबाजी ऑलराउंडर फहीम अशरफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 12 मार्च से कराची में खेला जाना है. दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान के गेंदबाजी ऑलराउंडर फहीम अशरफ के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है. उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. टीम के साथ जुड़ने से पहले फहीम अशरफ का कोविड परीक्षण किया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
तेज गेंदबाज हसन अली चोट से उबरने के बाद एक बार फिर से टीम के साथ जुड़ गए हैं. चोट की वजह से फहीम अशरफ और हसन अली रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाए थे. फहीम अशरफ के अलावा पहले टेस्ट के दौरान हारिस रऊफ की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजी कोच फवाद अहमद भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. हालांकि दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोरोना संक्रमण आगे नहीं फैला.
गुरुवार की रिपोर्ट के बाद फहीम के सेलेक्शन पर फैसला
ऑलराउंडर फहीम अशरफ को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि उन्हें (फहीम अशरफ) को पांच दिन के आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है, वह दूसरे टेस्ट से बाहर हैं. लेकिन इसका आखिरी फैसला एक और कोविड टेस्ट के बाद ही लिया जाएगा.' 28 वर्षीय फहीम अशरफ ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट मुकाबले खेले हैं.
पाकिस्तान के लिए उन्होंने मई 2018 में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने 13 टेस्ट मुकाबलों में 632 रन बनाए हैं और 32 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा फहीम पाकिस्तान की वनडे और टी-20 में अहम भूमिका निभाते हैं. फहीम ने पाकिस्तान के लिए 31 वनडे और 42 टी-20 मुकाबले खेले हैं.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?