Pak Cricketers in SA20 league: भारतीय फ्रेंचाइजीज के अंडर खेलेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी! जानिए किस लीग में खेलने की मिली मंजूरी
AajTak
हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खेलने के लिए मंजूरी नहीं दी थी. इसका कारण था कि उस दौरान पाकिस्तान को वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज खेलना था. मगर अब यह सीरीज टल गई है, तो पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों को भी अफ्रीकी लीग खेलने की परमिशन दे दी है.
Pakistan Cricketers in SA20 league: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने पहली और आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2008 सीजन में खेला था. तब से अब तक कई बार पाकिस्तानी खिलाड़ी किसी ना किसी बहाने से आईपीएल नहीं खेलने का दर्द बयां कर चुके हैं. इस दौरान यह खिलाड़ी बाकी देशों की लीग और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) ही खेलते नजर आए हैं.
मगर अब इन खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी सामने आई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों को क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की नई लीग (SA20 league) खेलने की मंजूरी दे दी है.
अफ्रीकी लीग की सभी टीमों में भारतीयों की हिस्सेदारी
बता दें कि साउथ अफ्रीकी लीग का पहला सीजन अगले साल यानि 2023 में होगा. ये लीग आईपीएल की तर्ज पर ही तैयार हुई है. अभी यह ऑक्शन प्रोसेस में है और टीमों की बोलियां लगाई गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल की कुल 6 टीमों ने यहां अपनी-अपनी टीम खरीद ली है.
यानि अफ्रीकी लीग की लगभग सभी टीमों में भारतीयों की हिस्सेदारी ही ज्यादा रहेगी. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तानी प्लेयर भारतीय फ्रेंचाइजी में ही खेलते नजर आएंगे. वैसे बता दें कि अफ्रीकी लीग के लिए नीलामी हो चुकी है.
इस तरह अफ्रीकी लीग में IPL फ्रेंचाइजी ने खरीदी टीमें
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?