Paatal Lok 2 Teaser: 'क्या सोचा एक कीड़े को मारा तो सब खत्म? हाथी राम चौधरी का सवाल, हैरतंगेज है 'पाताल लोक 2'
AajTak
लंबे इंतजार के बाद 'पाताल लोक' अपने सीजन 2 के साथ लौट रही है. फैंस का उत्साह बढ़ाते हुए मेकर्स ने 'पाताल लोक 2' का टीजर रिलीज कर दिया है. इस टीजर में सीरीज के हीरो हाथी राम चौधरी का किरदार निभाने वाले एक्टर जयदीप अहलावत नजर आ रहे हैं.
अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक 'पाताल लोक' अपने सीजन 2 के साथ लौट रही है. फैंस का उत्साह बढ़ाते हुए मेकर्स ने 'पाताल लोक 2' का टीजर रिलीज कर दिया है. इस टीजर में आपको सीरीज के हीरो हाथी राम चौधरी का किरदार निभाने वाले एक्टर जयदीप अहलावत नजर आएंगे. जयदीप ने पाताल लोक जाने के लिए लिफ्ट पकड़ी है. जैसे-जैसे वो नीचे उतर रहे हैं, उनकी हालत में बदलाव होते जा रहे हैं.
कैसा है टीजर?
लिफ्ट में चढ़ने पर जयदीप अहलावत का लुक काफी शार्प है. उन्होंने पैंट-शर्ट और जैकेट पहनी है. बालों को काफी अच्छे से बनाया हुआ है. लिफ्ट में घुसने के बाद जयदीप एक कहानी की शुरुआत करते हैं.
वो एक गांव में रहने वाले आदमी के बारे में बताते हैं, जिसे कीड़ों से नफरत है. वो आदमी कीड़ों से दूरी बनाए रहता है और दिखने पर उन्हें मार देता है. शख्स के घर में एक दिन एक कीड़ा जा जाता है, जिसे मारकर वो हीरो बन जाता है. कुछ दिन चैन की नींद सोने के बाद शख्स अपने घर में फिर कीड़े को पाता है. लेकिन इस बार कीड़ा एक नहीं है, बल्कि 100-1000 हैं. जयदीप कहते हैं- 'क्या सोचा था एक कीड़े को मार दिया तो सब खत्म हो गया? ऐसा थोड़ी न होता है पाताल लोक में'.
लिफ्ट में डैपर लुक में घुसे जयदीप अहलावत पाताल लोक तक पहुंचते-पहुंचते घायल हो जाते हैं. पूरे रास्ते में कहानी सुनाते हुए जबरदस्त टर्बुलेंस भी होती है. जयदीप का हाल बता रहा है कि 'पाताल लोक 2' की कहानी सीजन 1 से भी कहीं ज्यादा धुआंधार होने वाली है. सीजन वन में एक्शन के साथ-साथ हिंसा भी देखने को मिली थी. टीजर को देखकर लगता है कि मेकर्स सीजन 2 के साथ हर चीज का डबल डोज देने की तैयारी में हैं.
'पाताल लोक' का सीजन 1 साल 2020 में आया था. कोरोना लॉकडाउन के वक्त दर्शकों का मनोरंजन करने वाली ये सीरीज ऑडियंस की फेवरेट बन गई थी. अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स तले 'पाताल लोक' सीजन 1 और 2 दोनों को बनाया गया है. नए सीजन में जयदीप अहलावत के साथ इश्वाक सिंह, गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम संग अन्य सितारे नजर आएंगे. ये सीरीज प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी को रिलीज होगी.
नेटफ्लिक्स पर जल्द आने वाली सीरीज 'ब्लैक वारंट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस सीरीज में कपूर खानदान के एक और चिराग, जहान कपूर नजर आने वाले हैं. जहान कपूर, 'ब्लैक वारंट' में जेलर का किरदार निभा रहे हैं. सीरीज की कहानी दिल्ली के तिहाड़ जेल के जेलर रहे सुनील गुप्ता की जिंदगी में हुई असली घटनाओं से प्रेरित है.