
Paani Paani Teaser: बादशाह बने राजा और Jacqueline Fernandez बन गईं रानी, धूम मचा रहा VIDEO
Zee News
Paani Paani Teaser: बादशाह (Badshah) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) एक बार फिर अपने गाने से धूम मचाने के लिए तैयार हैं.
नई दिल्ली: बादशाह (Badshah) और आस्था गिल (Aastha Gill) के नए गाने 'पानी पानी' का टीजर (Paani Paani Teaser) रिलीज हो गया है. इस गाने में एक बार फिर बादशाह के साथ जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की जोड़ी नजर आ रही है. यह टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. यह मोस्ट अवेटेड सॉन्ग 'पानी पानी' (Paani Paani) 9 जून को लॉन्च होने वाला है. जैकलीन ने आने वाले गाने का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया और इसे कैप्शन दिया: 'सेटिंग (फायर इमोजी) दिस समर.' देखिए ये पोस्टर...More Related News