
OTT की वजह से फ्लॉप हो रहीं फिल्में, अक्षय कुमार को शिकायत, लोगों की आदत बन गई....
AajTak
अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार से पूछा गया कि आखिर क्या वजह है कि इंडियन सिनेमा मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इस पर एक्टर अक्षय कुमार कहते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप होने का मेन कारण OTT प्लेटफॉर्म है.
अक्षय कुमार के लिए साल 2024 काफी मुश्किलों भरा रहा. उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई और तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इन दिनों वो फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ वीर पहाड़िया और सारा अली खान लीड रोल में है.
बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप क्यों हो रही है
हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार से पूछा गया कि आखिर क्या वजह है कि इंडियन सिनेमा इतनी मुश्किल दौर से गुजर रहा है. क्यों बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप हो रही है. इस पर एक्टर अक्षय कुमार कहते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप होने का मेन कारण OTT प्लेटफॉर्म की शुरुआत है. OTT प्लेटफॉर्म की लोगों में बढ़ती लोकप्रियता की वजह से थिएटर में फिल्में फ्लॉप हो रही है.
OTT की आदत हो गई है लोगों को
अक्षय ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं बहुत से लोगों से मिलता हूं और वो अक्सर कहते हैं कि हम इसे OTT पर देख लेंगे. बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने का यही सबसे बड़ा कारण है. अक्षय आगे कहते हैं, कोविड के दौरान लोगों को घर पर फिल्म देखने की आदत हो गई, और लोग आज भी घर पर आराम से अपनी सुविधानुसार फिल्में देखना चाहते हैं.
लोग अब फिल्मों के मामले में काफी सिलेक्टिव हो गए हैं

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.