Oppo F19 की सेल शुरू, 5,000mAh बैटरी के अलावा क्या है खास यहां जानें
AajTak
Oppo F19 भारत में आज से सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्टोर्स पर उपलब्ध करवाया जाएगा. Oppo F19 को इस सप्ताह लॉन्च किया गया था. Oppo F19 सीरीज में कंपनी ने Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ को पहले ही लॉन्च कर दिया था.
Oppo F19 भारत में आज से सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्टोर्स पर उपलब्ध करवाया जाएगा. Oppo F19 को इस सप्ताह लॉन्च किया गया था. Oppo F19 सीरीज में कंपनी ने Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ को पहले ही लॉन्च कर दिया था. F19 सीरीज में Oppo F19 सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. Oppo F19 काफी स्लीक और 5,000mAh की बैटरी के साथ भारत में आता है. इसके कंपटीटर के तौर हम Realme 8 को मान सकते हैं. Oppo F19 की कीमत भारत में 18,990 रुपये रखी गई है. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इस फोन को ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. ये डिवाइस मिडनाइट ब्लू और प्रिज्म ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है.More Related News