![OPPO ने Launch किया अपना Flagship Smartphone F-19, फटाफट जानें कीमत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/06/800093-oppo-f19.jpg)
OPPO ने Launch किया अपना Flagship Smartphone F-19, फटाफट जानें कीमत
Zee News
अप्रैल महीने की शुरुआत से ही ज्यादातर मोबाइल निर्माता कंपनियों के बीच नए फोन लॉन्च करने की होड़ सी लग गई है.
नई दिल्ली: अप्रैल महीने की शुरुआत से ही ज्यादातर मोबाइल निर्माता कंपनियों के बीच नए फोन लॉन्च करने की होड़ सी लग गई है. हाल ही में कोरियन कंपनी द्वारा कुछ नए फोन्स लॉन्च करने के बाद अब चीनी कंपनियां भी हरकत में आ गई हैं चीनी स्मार्टफोन निर्माता OPPO ने मंगलवार को अपनी F-Serues के तहत एक नया स्मार्टफोन F-19 लॉन्च किया, जो भारत के बाजार में 9 अप्रैल से उपलब्ध होगा. 6 जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 18,990 रुपये निर्धारित की गई है. यह फोन दो कलर प्रिज्म ब्लैक और मिडनाइट ब्लू वैरिएंट में प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा.More Related News