OpenAI लेकर आई सर्च इंजन, जानें SearchGPT की खासियत
AajTak
AI चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI एक सर्च इंजन लेकर आई है. इसका नाम SearchGPT है. ये सर्च इंजन AI बेस्ड है और शुरुआत में कुछ ही users इसे एक्सेस कर पाएंगे. आप इसकी वेटलिस्ट को जॉइन कर सकते हैं. कंपनी ने इसकी जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट में दी है.
छठ पूजा भारत के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है, जिसे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. भारतीय समुदाय ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी इस त्योहार को भव्यता से मनाया. हजारों लोग सूर्य देव की उपासना और पारंपरिक खारना अनुष्ठान के लिए एकत्रित हुए, जिससे वहाँ का वातावरण धार्मिक उत्साह से भर गया. यह पर्व सूर्य की पूजा और लोक आस्था से जुड़ा है, जो आपसी भाईचारे और स्नेह को बढ़ावा देता है. छठ पूजा की यही खासियत है कि यह केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि दुनियाभर में भारतीय संस्कृति का परचम लहराती है.
भारत में एक विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक का दर्जा मिलना, अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ाव, स्थापना का उद्देश्य, मैनेजमेंट, छात्र समुदाय और सिलेबस आदि समेत कुछ विशेष मानदंडों के आधार पर होता है. यह दर्जा संविधान के अनुच्छेद 30 के तहत दिया जाता है, जो अल्पसंख्यकों को अपनी शिक्षण संस्थाएं स्थापित करने और चलाने का अधिकार देता है.
ऑस्ट्रेलिया सरकार एक बड़ा फैसला लेने जा रही है, जिसके बाद उस देश में 16 साल से कम आयु के बच्चे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक कानून लाया जा रहा है, जिसकी जानकारी खुद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने दी है. इस महीने से वहां ससंद का सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसमें अध्यायदेश पेश किया जाएगा.
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने इस वर्ष पहली बार छठ पर्व पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. उन्होंने बताया कि यह उनका पहला अनुभव था और उन्होंने इसमें पूरी भक्ति और समर्पण के साथ हिस्सा लिया. अक्षरा ने आजतक से बात करते हुए अपने इस पवित्र अनुभव को साझा किया. यह पर्व उनके लिए बहुत खास और व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण साबित हुआ.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की स्थापना 1920 में सर सैयद अहमद खान द्वारा की गई थी. इसे पहले मुस्लिम एंग्लो ओरिएंटल स्कूल के रूप में शुरू किया गया था. कहा जाता है कि शुरुआत में यहां सिर्फ सात छात्र थे, और आज इसमें 37 हजार से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. आइए इस यूनिवर्सिटी के बारे में कुछ खास बाते जानते हैं.