OnePlus Nord CE 5G vs Mi 10i: दोनों में यहां समझें अंतर
AajTak
OnePlus Nord CE 5G को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है. ये कंपनी एक अफोर्डेबल 5G फोन है. देश में इस फोन का मुकाबला अपनी रेंज में कई स्मार्टफोन्स से है.
OnePlus Nord CE 5G को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है. ये कंपनी एक अफोर्डेबल 5G फोन है. देश में इस फोन का मुकाबला अपनी रेंज में कई स्मार्टफोन्स से है. इन्हीं में से एक फोन Xiaomi का Mi 10i है. ऐसे में आइए समझते हैं दोनों में अंतर, ताकी आपको किसी एक को चुनने में आसानी हो. कीमत और कलर वेरिएंट्स: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले:Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.