OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की सेल शुरू, 64MP कैमरे वाला ब्रांड का सबसे सस्ता फोन, मिल रहा डिस्काउंट
AajTak
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Sale: वनप्लस ने हाल में ही अपना सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च किया है. 20 हजार रुपये से भी कम कीमत वाले इस फोन को अब आप खरीद सकते हैं. हैंडसेट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो OnePlus का लेटेस्ट फोन की बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने हाल में ही OnePlus Nord CE 2 Lite 5G लॉन्च किया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. इसमें यूजर्स को Snapdragon 695 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है.
स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट 64MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. अगर आप नया 5G फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो वनप्लस की ब्रांडिंग वाले इस डिवाइस को खरीद सकते हैं.
यह डिवाइस आज सेल के लिए उपलब्ध हुआ है. इसे Amazon इंडिया से डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
वनप्लस ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 19,999 रुपये में आता है. वहीं इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
हैंडसेट दो कलर ऑप्शन- ब्लैक डस्क और ब्लू टाइड में लॉन्च हुआ है. वनप्लस के इस फोन पर 1500 रुपये का डिस्काउंट SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है.
डुअल सिम सपोर्ट वाला OnePlus Nord CE 2 Lite 5G एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Oxygen OS 12.1 पर काम करता है. इसमें आपको 6.59-inch की full-HD+ स्क्रीन मिलती है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया गया है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.