OnePlus 9 Pro Review: ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक नया स्टैंडर्ड सेट करता है
AajTak
OnePlus 9 Pro Review: वन प्लस का नया फ्लैगशिप इस सेग्मेंट में क्या नंबर-1 बन पाएगा? क्या Hasselblad के साथ की गई पार्टनर्शिप OnePlus के लिए फायेदमंद है?
OnePlus ने इस हाल ही में टोटल तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R. इनमें से OnePlus 9R सिर्फ भारतीय मार्केट के लिए लॉन्च किया गया है. फिलहाल हम OnePlus 9 Pro की बात करेंगे, क्योंकि ये कंपनी का इस साल का फ्लैगशिप है. पिछले कुछ समय से मैं OnePlus 9 Pro यूज कर रहा हूं और अब आपको इस फोन की खूबियों और कमियों के बारे में इस रिव्यू में बताउंगा. OnePlus 9 Pro प्रीमियम स्मार्टफोन है. बिल्ड क्वॉलिटी टॉप नॉच है. डिजाइन भी अच्छा है, लेकिन इसे क्रांतिकारी नहीं कहा जा सकता है. फोन ज्यादा पतला नहीं है और न ही ज्यादा मोटा है. फोन का वजन भी ठीक ठाक है.More Related News