
OnePlus 10R Review: बेहतरीन परफॉर्मेंस, सुुपर फास्ट चार्जिंग, लेकिन कुछ कमियां भी
AajTak
OnePlus 10R Review: वन प्लस का मिड रेंज फोन यूजर्स को कितना पसंद आया? अगर आप खरीदना चाहते हैं तो ये रिव्यू जरूर पढ़ें.
चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर OnePlus ने हाल ही में भारतीय मार्केट में OnePlus 10R लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे फ़्लैगशिप लेवल का ही स्मार्टफ़ोन बताया है, लेकिन क़ीमत फ़्लैगशिप स्मार्टफोन्स से कम है.
पिछले कुछ समय से भारतीय कस्टमर्स के बीच OnePlus को लेकर ओपिनियन बदला है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अब OnePlus के स्मार्टफोन्स पहले की तरह फ़्लैगशिप किलर नहीं रह गए हैं और ना ही पहले की तरह कम क़ीमत पर फ़्लैगशिप लेवल एक्सपीरिएंस मिलता है.
हालाँकि इसका ये मतलब नहीं है कि वन प्लस के स्मार्टफोन्स अब अच्छे नहीं होते. Oppo के साथ मर्जर के बावजूद अभी भी भारत में OnePlus के स्मार्टफोन्स में Oxygen OS दिया जा रहा है जो अच्छी बात है. अब ये कितने समय तक रहेगा ये नहीं कहा जा सकता है.
बहरहाल बात करते हैं OnePlus 10R के बारे में. इस स्मार्टफ़ोन को कुछ हफ़्ते यूज करने के बाद इसके रिव्यू में आपको वो सबकुछ मिलेगा जो आप इस फ़ोन के बारे में ख़रीदने से पहले जान लेना चाहते हैं.
OnePlus 10R 5G में फ़्लैट डिज़ाइन दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन के ऐजेज भी फ़्लैट हैं. कहीं भी आपको कर्व्ड डिज़ाइन देखने को नहीं मिलेगा जैसा पहले दिया जाता रहा है. फ़ोन की बॉडी प्लास्टिक की ही है जो इसे अपने से एक सेग्मेंट पीछे करती है. ग्लास मेटल दिया जाता तो ये फ़ोन और भी प्रीमियम लगता. हालाँकि ऐसा नहीं है.
फ़ोन होल्ड करने में इसकी ग्रिप अच्छी रहती है और हाथ से फिसलने का भी कोई डर नहीं है. फ़ोन ज़्यादा मोटा नहीं है और ना ही ज़्यादा पतला है. फ़ोन का वजन 186 ग्राम है जो ऐवरेज है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!