
OnePlus ने लॉन्च किया Digital Wellpaper ऐप, सभी एंड्रॉयड फोन्स में करेगा काम
AajTak
OnePlus ने एक नया ऐप लेकर आया है जो सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में काम करेगा. ये लाइव वॉलपेपर आपको ये बताएगा कि आप कितने देर तक कौन सी सर्विस यूज कर रहे हैं.
OnePlus ने एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम WellPaper रखा गया है. नाम वॉलपेपर से मिलता जुलता है. लेकिन यहां वॉल की जगह वेल है. वेल यानी वेलनेस. क्योंकि इस ऐप का मकसद भी कुछ ऐसा ही है. OnePlus Digital WellPaper App में तीन वॉलपेपर्स दिए गए हैं. इनमें से आप कोई भी चुन सकते हैं. वॉलपेपर में छह तरह की कैटिगरीज दिखेंगी - सोशल, लाइफस्टाइल एंड कम्यूनिकेशन, एंटरटेनमेंट, गेमिंग, इनफॉर्मेशन एंड बिजनेस और टूल्स. ये सभी छह कैटिगरी को अलग अलग रंगों में बांटा गया है. वॉलपेपर में रिलयल टाइम डीटेल्स दिखेंगी. उदाहरण के तौर पर अगर आप सोशल ऐप्स ज्यादा यूज करते हैं तो वॉलपेपर पर सोशल को जिस रंग में रखा गया है वो कंपार्टमेंट बढ़ता दिखेगा.
बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!