OnePlus के फोन्स बेचेगा JioMart, खरीदने से पहले कर पाएंगे एक्सपीरियंस, जानिए डिटेल्स
AajTak
OnePlus Smartphone Sale: वनप्लस ने ऑफलाइन मार्केट में अपने स्मार्टफोन्स को बेचने के लिए JioMart Digital स्टोर से पार्टनरशिप की है. OnePlus के प्रोडक्ट्स को आप जियोमार्ट के स्टोर्स से खरीद पाएंगे. स्टोर पर ना सिर्फ वनप्लस के स्मार्टफोन्स बल्कि दूसरे प्रोडक्ट्स को भी मिलेंगे. ध्यान रहे कि ऑफलाइन रिटेलर्स ने वनप्लस के प्रोडक्ट्स को बेचना बंद कर दिया है.
OnePlus ने अपनी स्मार्टफोन की ऑफलाइन सेल के लिए JioMart से पार्टनरशिप की है. यानी आप OnePlus के स्मार्टफोन्स को JioMart से पूरे भारत में खरीद सकेंगे. पहले भी JioMart ऐप और वेबसाइट पर ये प्रोडक्ट्स मौजूद थे. नए एग्रीमेंट के तहत OnePlus के प्रोडक्ट्स JioMart डिजिटल स्टोर पर उपलब्ध होंगे.
दरअसल, पिछले दिनों OnePlus को ऑफलाइन रिटेल्स से बड़ा झटका लगा है. पिछले महीने ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) ने ऐलान किया था कि वे OnePlus के स्मार्टफोन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स को ऑफलाइन मार्केट में नहीं बेचेंगे.
सेलर्स ने ये फैसला लो मार्जिन की वजह से लिया है. इसके बाद 1 मई 2024 से सेलर्स ने OnePlus के फोन्स को बेचना बंद कर दिया है. हालांकि, वनप्लस ने AIMRA की दिक्कत पर को टिप्पणी नहीं की है. कंपनी ने कहा है कि वे जियो मार्ट और दूसरे ऑफलाइन रिटेलर्स से अपनी पार्टनरशिप को मजबूत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कैसा है OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन?
OnePlus फोन्स, TWS ईयरबड्स और दूसरे प्रोडक्ट्स को आप JioMart Digital से खरीद सकेंगे, जो रिलायंस रिटेल चेन का हिस्सा है. आप वनप्लस के स्मार्टफोन्स को खरीदने से पहले एक्सपीरियंस भी करेंगे. कंपनी का कहना है कि OnePlus अपनी ऑफलाइन मौजूदगी को टीयर-3 और टीयर-4 शहरों में भी एक्सपैंड कर रहा है.
कंपनी ने बताया कि उन्होंने अपने इसी टार्गेट को पूरा करने के लिए JioMart Digital से पार्टनरशिप की है. हालांकि, OnePlus ने एक्सक्लूसिव ऑनलाइन स्टोर्स ओपन करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. जियोमार्ट डिजिटल के साथ पार्टनरशिप का असर ऑनलाइन सेल पर नहीं पड़ेगा.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.