
OnePlus की सस्ती स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले के साथ 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स, जानें दाम
AajTak
OnePlus Nord Watch Launched in India: कंपनी ने अपने अफोर्डेबल स्मार्टवॉच OnePlus Nord को भारत में पेश कर दिया है. इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. ये स्मार्टवॉच AMOLED स्क्रीन के साथ आती है. इसकी कीमत 5 हजार रुपये से कम रखी गई है. जानिए इसकी दूसरी डिटेल्स.
OnePlus Nord Watch को भारत में पेश कर दिया गया है. इसमें 1.78-इंच की AMOLED स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ दी गई है. OnePlus Nord Watch में 105 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें कई हेल्थ रिलेटेड फीचर्स भी दिए गए हैं.
OnePlus Nord Watch की कीमत
OnePlus Nord Watch की कीमत भारत में 4,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टवॉच को डीप ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस स्मार्टवॉच को OnePlus स्टोर्स, OnePlus Experience स्टोर्स और ऑथोराइज्ड वनप्लस पार्टनर स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.
कंपनी के अनुसार, OnePlus Nord Watch को ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन पर 4 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. Axis बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर कंपनी 500 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट देगी.
ICICI बैंक कार्ड यूजर्स को भी 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. इस डिस्काउंट का फायदा वनप्लस स्टोर, वनप्लस स्टोर ऐप और वनप्लस एक्सपीरिएंस स्टोर्स से लिया जा सकता है.
OnePlus Nord Watch के स्पेसिफिकेशन्स

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!